जीवनदीप एनएमएल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन

हजारीबाग. एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के जीवनदीप एनएमएल अस्पताल में आज हजारीबाग जिला अस्पताल की टीम के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

इस अवसर पर हज़ारीबाग के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार, सदर अस्पताल के डीसीएमओ डॉ. कपिल मुनी प्रसाद तथा यूनिसेफ के क्षेत्रीय अधिकारी नंदलालजी दुबे की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान की भावना को और अधिक प्रोत्साहित किया।

परियोजना प्रमुख पकरी बरवाडीह, सुब्रत कुमार दाश ने सभी विशिष्ट अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा इस बेहतरीन कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु चिकित्सा टीम के प्रयासों की प्रशंसा की।

पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना समुदाय के स्वास्थ्य संवर्धन और सामाजिक विकास के प्रति प्रतिबद्ध है तथा भविष्य में भी ऐसे सार्थक एवं जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img