Dhanbad: केंदुआडीह थाना क्षेत्र के पुराने थाना परिसर स्थित जर्जर बीसीसीएल क्वार्टर में 26 वर्षीय सुमन कुमार साव का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक न्यू सब्जी मंडी का निवासी था और मोबाइल की दुकान चलाता था।
दोस्तों के साथ पार्टी के बाद वहीं सो गया था युवक:
केंदुआडीह थाना के एएसआई सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार देर रात सुमन अपने दोस्तों के साथ उसी जर्जर क्वार्टर में बैठकर खाना-पीना कर रहा था। देर रात तक चली पार्टी में उसने काफी शराब पी ली थी। नशा अधिक होने पर वह वहीं सो गया, जबकि सभी दोस्त अपने घर लौट गए।

सुबह स्थानीय लोगों ने देखा फंदे पर झूलता शव:
मंगलवार सुबह जब स्थानीय लोग वहां से गुजरे, तो क्वार्टर के अंदर सुमन का शव पतले कपड़े के सहारे फंदे से लटका दिखा। जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।
प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंकाः
पहली नजर में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। हालांकि, एएसआई चौधरी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण की पुष्टि होगी। परिजनों को सूचना दे दी गई है।
रिपोर्टः अनिल पांडे
Highlights

