Dhanbad News: झरिया के भौरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत भौरा 4-ए पैच कोलियरी में मंगलवार को खदान से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान संतोष मांझी के रूप में हुई है, जो भौरा के जहाजटांड़ बस्ती का रहने वाला था. वहीं, घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ भारी आक्रोश देखा जा रहा है.
Dhanbad News: मृतक के भाई का सामने आया बयान
घटना के संबंध में मृतक के भाई नागेश्वर ने बताया कि बीसीसीएल ने उनकी 4 एकड़ 42 डिसमिल जमीन कोयला उत्खनन के नाम पर ले लिया है. जिसमें से महज 11 डिसमिल जमीन का ही पैसा उन्हें मिला है. जबकि जमीन लेते वक्त उनके बड़े भाई संतोष मांझी से बीसीसीएल ने जमीन के बदले नौकरी और पैसा देने का आश्वासन दिया था. जो आज तक नहीं मिला. उसी को लेकर उनके बड़े भाई आंदोलित थे, रोजाना अपनी जमीन पर चल रहे कोयला उत्खनन कार्य को देखने यहां आया करते थे. आज भी वह यहां काम को देखने आए थे, लेकिन हमें उनकी लाश मिली.
Ayodhya News: राम मंदिर का पूर्ण हुआ निर्माण कार्य, जानें कब फहराया जाएगा केसरिया ध्वज
Dhanbad News: ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
वहीं, ग्रामीणों ने बीसीसीएल और यहां कोयला उत्खनन कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि कोयला खदान के चारों तरफ घेरा किया होता तो शायद यह घटना आज नहीं घटती. यहां सुरक्षा के नाम पर बस लीपापोती का कार्य किया जाता है. उन्होंने बीसीसीएल से मांग करते हुए कहा कि जमीन दाता जिसकी आज यहां मौत हुई है उसके परिवार को बीसीसीएल एक नौकरी और 15 लाख रुपये का मुआवजा दें. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची भौरा ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Highlights
