Bundu News: झारखंड सरकार के कल्याण विभाग अंतर्गत तमाड़ एवं बुंडू प्रखंड के विभिन्न गांवों में धुमकुड़िया भवन निर्माण कार्यों का शिलान्यास विधिवत सम्पन्न हुआ. शिलापट्ट का अनावरण तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक विकास कुमार मुंडा के कर-कमलों द्वारा किया गया. कार्यक्रम के तहत तमाड़ प्रखंड के उदयडीह, बुंडू प्रखंड के बुढ़ाडीह टोला रागय , तमाड़ प्रखंड के उलीडीह, तथा बुंडू प्रखंड के ताऊ समेत कई गांवों में धुमकुड़िया भवन निर्माण कार्यों की आधारशिला रखी गई.
Bundu News: सरकार की मंशा ग्राम्य संस्कृति को सुदृढ़ करना: विधायक विकास कुमार मुंडा
इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया और इस पहल को सराहते हुए कहा कि धुमकुड़िया भवन उनके सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों को मजबूत करेगा. विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि सरकार की मंशा ग्राम्य संस्कृति को सुदृढ़ करना तथा युवाओं और समुदाय के लिए सुरक्षित व सुव्यवस्थित स्थल उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी और समयबद्ध तरीके से निर्माण पूर्ण कराया जाएगा.
Highlights

