मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। गोलियों के तड़तड़ाहट से मोतिहारी दहला उठा। मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर सहनी को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बेखौफ अपराधियों ने कामेश्वर सहनी को गोलियों से भूना। अपराधियों ने प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर सहनी को चार गोली मारी है।
अल्हे सुबह शौच पर जाने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली
बताया जा रहा है कि अल्हे सुबह शौच पर जाने के दौरान अपराधियों ने गोली मारी। घटनास्थल पर ही कामेश्वर सहनी की मौत हो गई। दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनी गांव की घटना है। घटना की सूचना मिलते ही रक्सौल डीएसपी सहित कई थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़े : सिंहेश्वर में बुढ़ावे पुल के पास मिला अज्ञात युवक का शव, इलाके में सनसनी
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights

