बाइक और पिकअप की टक्कर में मजदूर की मौत, परिजनों ने मुआवजे की मांग

बाइक और पिकअप की टक्कर में मजदूर की मौत, परिजनों ने मुआवजे की मांग

कैमूर : जिले में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के रूपा पट्टी गांव के पुलिया के पास का है, जहां तेज रफ्तार पिकअप की जोरदार टक्कर में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और परिजनों ने सरकारी मुआवजा देने की मांग उठाई है।

मृतक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के गंगोडीह गांव निवासी धनराज राम के 52 वर्षीय पुत्र राधेश्याम राम के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह रोज की तरह बाइक से चैनपुर जा रहे थे, जहां ट्रक से सीमेंट उतारने का काम करते थे। हादसे में राधेश्याम राम गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर गिरते ही बेहोश हो गए।

वाहन चालक फरार , बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर

स्थानीय लोगों ने पिकअप को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक वाहन समेत फरार हो गया। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को पहले चैनपुर पीएचसी ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया।

परिजनों ने की मुआवजे की मांग

सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के साला राजीव रंजन ने बताया कि राधेश्याम परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे।
“इनके तीन बच्चे मजदूरी के लिए बाहर रहते हैं। पूरा परिवार बहुत गरीब है। राधेश्याम की कमाई से ही घर चलता था। इसलिए हम जिला प्रशासन और सरकार से उचित मुआवजा की मांग करते हैं।”

सुचना पर पहुँची पुलिस, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सूचना पर चैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और स्थल का निरीक्षण किया। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस फरार पिकअप चालक की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़े :  डीएसपी का बॉडीगार्ड निकला चोर,सोना तस्कर के घर छापेमारी में की थी 3 लाख की चोरी, चार सिपाही गिरफ्तार

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img