Bihar News: प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने यूनानी चिकित्सा को बढावा देने के लिए एक बडा ऐलान किया है. राजधानी पटना में एक नया मेडिकल कॉलेज का निर्माण करने की योजना बनाई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में यूनानी दवाइयों की बढती मांग को देखते हुए पटना में नया मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निर्माण किया जायेगा. ताकि मरीजों को इलाज कराने के लिए प्रदेश के बाहर नही जाना पडे. जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी पटना में पहले से यूनानी मेडिकल कॉलेज का संचालन किया जा रहा है. जिसका नाम तिब्बी मेडिकल कॉलेज रखा गया है. फिलहाल तिब्बी मेडिकल कॉलेज में बीयूएसएस व अन्य यूनानी मेडिकल कोर्स की पढाई की जा रही है.
Bihar News: दो साल के अंदर निर्माण पूरा करने का अल्टीमेटम
इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए दो साल का अल्टीमेटम दिया गया है. वहीं कॉलेज में अत्याधिक तकनीक से लैस बनाया जायेगा. ताकि यूनानी चिकित्सकों की ट्रेनिंग बेहतर तरीके से हो सकें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों के स्वास्थ सेवा के लिए प्रदेश के 38 जिलों में अस्पताल व मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है. वहीं प्रदेश में सुचारू रूप से संचालित आयुर्वेदिक कॉलेज में भी हर तरह की सुविधा बढ़ाई गयी है. अब वो दिन दूर नहीं जब स्वास्थ बिहार का सपना पूरा हो सकेगा.
Highlights

