Hazaribagh News: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में सेवा और सामाजिक सरोकार का एक और ऐतिहासिक अध्याय 8 फरवरी 2026 को लिखा जाएगा, जब रामगढ़ के सिद्धू–कानू मैदान में सांसद मनीष जायसवाल की अनूठी पहल सांसद सामूहिक विवाह उत्सव 2026 भव्य रूप से आयोजित होगा. यह कार्यक्रम लगातार तीसरी बार आयोजित हो रही है और इस बार भी 101 निर्धन बेटियों के सपनों को नई उड़ान मिलने जा रही है.
सांसद मनीष जायसवाल ने इस सेवा कार्य की शुरुआत वर्ष 2024 में की थी, जब हजारीबाग के डीपीएस स्कूल में 25 गरीब बेटियों का विवाह कराया गया. उसके बाद वर्ष 2025 में कंचन ग्राउंड में 101 असहाय बेटियों का विवाह हुआ, जिसमें करीब 50 हजार लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर इस कार्यक्रम को एक जन-उत्सव का स्वरूप दे दिया था. अब 2026 का समारोह रामगढ़ की धरती पर होने जा रहा है. शहर में उत्साह और उमंग का वातावरण है. सिद्धू–कानू मैदान को दुल्हन की तरह सजाने की तैयारी चल रही है. पूरा मैदान पारंपरिक थीम, रोशनी, रंगीन कलाकृतियों और आकर्षक पंडालों से सजकर एक भव्य विवाह स्थल में तब्दील किया जाएगा.
Hazaribagh News: म्यूजिकल फेरों के माध्यम से विवाह की रस्में कराई गई थी सम्पन्न
विशेष बात यह है कि पिछले दो वर्षों के कार्यक्रमों में कोलकाता के आचार्य राघव पंडित जी द्वारा म्यूजिकल फेरों के माध्यम से विवाह की रस्में सम्पन्न कराई गई थी. उनकी अनूठी शैली और संगीत के साथ किए जाने वाले फेरों ने कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ा दी थी. इस भव्य कार्यक्रम में रामगढ़ की धरती पर आचार्य राघव पंडित जी उपस्थित हो रहे हैं. सांसद मनीष जायसवाल सामाजिक सरोकारों को सदैव प्राथमिकता देने वाले जनप्रतिनिधि माने जाते हैं. सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान, निर्धन परिवारों को श्रद्धा कम राशन उपलब्ध कराना, बेटियों को लहंगा भेंट करना और जरूरतमंदों की लगातार सहायता जैसे अनेक कार्य उनकी जनसेवा की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं.
T20 World Cup 2026: आज होगा Schedule का एलान, जानें कहां देख सकते हैं लाइव?
Hazaribagh News: सेवा का कोई अंत नहीं होता: सांसद मनीष जायसवाल
उनके परिवार की सामाजिक विरासत भी उतनी ही मजबूत रही है. सांसद मनीष जायसवाल स्वयं कहते हैं कि सेवा का कोई अंत नहीं होता. सेवा की तारीख दर्ज नहीं होती. यह कब शुरू हुई, याद रहता है, पर समाप्त कब होगी यह कहना मुश्किल है. जब तक प्रभु श्रीराम और जनता का आशीर्वाद मिलता रहेगा, सेवा का प्रवाह सतत जारी रहेगा. रामगढ़ इस वर्ष एक नए इतिहास का साक्षी बनने जा रहा है. 8 फरवरी 2026 वह दिन होगा जब 101 बेटियों के जीवन में खुशियों की नई सुबह होगी और समाज फिर एक बार यह साबित करेगा कि सच्ची पुकार सेवा, संवेदना और सहयोग की होती है.
Hazaribagh News: ये है मुख्य पॉइंट्स
- रामगढ़ बनेगा ऐतिहासिक पल का साक्षी 101 निर्धन बेटियों का भव्य सामूहिक विवाह 8 फरवरी को.
- कोलकाता के राघव पंडित के द्वारा म्यूजिकल फेरों के माध्यम से संपन्न होगा 101 बेटियों का विवाह.
- 8 फरवरी 2026 को सिद्धू–कानू मैदान में होगा सांसद मनीष जायसवाल की अनूठी पहल का भव्य आयोजन.
जनसेवा कोई कार्यक्रम नहीं, मेरी जीवनशैली है; जब तक प्रभु श्रीराम और जनता का आशीर्वाद मिलेगा, सेवा का प्रवाह यूं ही चलता रहेगा: मनीष जायसवाल
Hazaribagh News: गाजे बाजे और आतिशबाजी के साथ निकाली जाएगी 101 लड़कों की बारात
रामगढ़ के फुटबॉल ग्राउंड से 101 लड़कों की बारात निकलेगी जो गाजे बाजे और आतिशबाजी के साथ रामगढ़ के सिद्धू कानू ग्राउंड पहुंचेगी. जहां पर 101 दूल्हे अपनी होने वाली अर्धांगिनी से मिलेंगे और शादी संपन्न कराई जाएगी. रजिस्ट्रेशन के लिए हजारीबाग सांसद कार्यालय और रामगढ़ में बनाए गए. रजिस्ट्रेशन कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है. जहां वैसे परिवार को तवज्जो दी जा रही है जो आर्थिक रूप से बहुत गरीब विकलांग और इसके माता-पिता नहीं है या लड़कियों में जिनके पिता नहीं है.
वैसे लोगों को सांसद मनीष जायसवाल द्वारा कराए जा रहे सामूहिक विवाह के लिए तवज्जो दी जा रही है. प्रेस वार्ता के दौरान सांसद मनीष जायसवाल ने यह भी कहा कि इस बार उनका प्रयास जोड़ों के परिवार बसाने के साथ-साथ नौकरी देकर गृहस्ती को ठीक करना भी रहेगा. फिलहाल इसे लेकर तैयारियां आज से ही शुरू कर दी गई है और अगले साल 8 फरवरी को रामगढ़ में यह सामूहिक विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. हजारीबाग से शशांक शेखर की खबर…
Highlights

