अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई, मची अफरातफरी
आरा : नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुधवार आरा शहर के शीश महल चौक और सब्जी गोला इलाके में अतिक्रमण-मुक्त अभियान चलाया। अभियान शुरू होते ही बाजारों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। टीम के पहुंचते ही कई दुकानदारों ने फुटपाथ और मुख्य सड़क पर फैले सामान को हटाने की कोशिश की, जबकि कुछ स्थानों पर हल्का-फुल्का हंगामा भी देखने को मिला।
अतिक्रमण के कारण शहर में बनती है जाम की स्थिति
अभियान के दौरान टीम ने सड़क किनारे लगाए गए अवैध ठेले, खोखे और अतिक्रमित दुकानों के आगे बनाए गए शेड को हटाया। शीश महल चौक और जेल रोड जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनती थी। इसी को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की है। कुछ दुकानदारों ने अचानक हुई कार्रवाई पर आपत्ति जताई और हटाए जा रहे सामान को बचाने की कोशिश किया।
कई जगह बनी नोंक झोंक की स्थिति,आगे भी जारी रहेगा अभियान
जिससे कई जगह कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई। हालांकि पुलिस बल की तैनाती के कारण स्थिति जल्द नियंत्रित कर ली गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क किनारे अवैध कब्जा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रण के खिलाफ ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
ये भी पढ़े : सम्राट का बड़ा ऐलान, कहा- अब मनचलों की खैर नहीं! स्कूल-कॉलेज के बाहर होगी पिंक पुलिस फोर्स
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights

