Hazaribagh News: टाउन रेलवे स्टेशन पर व्यक्ति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट से हुई पहचान

Hazaribagh News: हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक वृद्ध व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. रेलवे सुरक्षा बल और कटकमदाग थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. मृतक की पहचान 65-70 वर्ष के विनय कुमार सिंह के रूप में की गई है, जो पेयजल विभाग से सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी थे.

Hazaribagh News: बिहार का रहने वाला था मृतक

मृतक विनय कुमार सिंह मूल रूप से बिहार के पटना जिला अंतर्गत पुनाडीह गांव के निवासी थे, लेकिन पिछले कई वर्षों से हजारीबाग के कनहरी में अपना मकान बनाकर रहते थे. वह यहां अपनी पत्नी, बहू और बेटे के साथ रह रहे थे. परिवार के अनुसार, वह पिछले 5-6 वर्षों से मानसिक अस्वस्थता से जूझ रहे थे और उनका इलाज भी लगातार चल रहा था. हालांकि हाल के दिनों में उनकी तबीयत सामान्य लग रही थी और वे नियमित दिनचर्या भी निभा रहे थे.

WPL 2026: मेगा ऑक्शन में MI की अधिकांस खिलाड़ियों की टीम में वापसी, स्क्वाड देख नीता अंबानी हुई खुश

Hazaribagh News: बाल कटवाने निकला था मृतक

शुक्रवार की सुबह वह घर से यह कहकर निकले थे कि बाल और दाढ़ी बनवाने जा रहे हैं. परिवार के मुताबिक, उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा गंभीर कदम उठा लेंगे. घटना के बाद पुलिस द्वारा शव की तलाशी ली गई, जिसमें उनके पॉकेट से कुछ रुपए और एक सुसाइड नोट बरामद हुआ. सुसाइड नोट में विनय कुमार सिंह ने स्पष्ट रूप से लिखा है कि वह अपनी इच्छा से आत्महत्या कर रहे हैं और अपने इस कदम के लिए परिवार से माफी भी मांगी है. साथ ही परिवार के सदस्यों का मोबाइल नंबर लिखकर सूचना देने की विनती भी की है.

Hazaribagh News: पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

सूचना मिलते ही कटकमदाग पुलिस और आरपीएफ के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की. शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. मुक्तिधाम सेवा संस्थान के नीरज कुमार को भी पुलिस ने इस प्रक्रिया में सहयोग के लिए बुलाया. नीरज कुमार ने बताया कि उन्हें कटकमदाग थाने की ओर से सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने पहुंचकर स्थिति को संभालने में सहयोग दिया. मृतक के पुत्र रजत सिंह को घटना की पूरी जानकारी दे दी गई है. परिवार इस घटना से सदमे में है और लगातार रो-रोकर उनका बुरा हाल है. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.

हजारीबाग से शशांक शेखर की खबर…

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img