Sonahatu News: सोनाहातू थाना क्षेत्र के भकुआडीह चौक मे कोल विद्रोह और भूमिज विद्रोह के वीर सेनानी बुली महतो प्रतिमा का अनावरण को लेकर दो पक्ष में तनाव चल रहा था. बुंडू अनुमंडल प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद वीर सेनानी बुली महतो के सम्मान में 27 नवंबर बृहस्पतिवार को सोनाहातू प्रखंड के भकुआडीह चौक पर उनके वंशज द्वारा प्रतिमा का अनावरण किया जाना था. लेकिन JLKM नेता देवेंद्र नाथ महतो अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पुलिस प्रशासन से काफी नोक झोंक के बाद बुली महतो के प्रतिमा का अनावरण किया गया.
Sonahatu News: पुलिस प्रशासन रोक रही थी मुझे आने से: देवेंद्र नाथ महतो
मौके पर देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि पुलिस प्रशासन उनको यहां आने से रोकना चाहती थी लेकिन रोक नहीं पाई. साथ ही पुलिस प्रशासन पर कोई गंभीर आरोप भी लगाया हैं. इससे पहले वंशज, ग्राम प्रधान व पाहन के साथ सिल्ली विधानसभा पूर्व प्रत्याशी देवेंद्रनाथ महतो ने विधिवत अनावरण किया. पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर आशीर्वाद ग्रहण किया.
4 दिसंबर को भारत आएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, जानें PM Modi के अलावा किन-किन से करेंगे मुलाकात
वंशज परिवार को चिन्हित करते हुए मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया. देवेंद्र नाथ महतो ने स्कूली बच्चों व भारी भीड़ के साथ बाजार टांड सोनाहातु से तिरंगा पदयात्रा करते हुए कार्यक्रम स्थल (भकुवाडीह मोड़) तक पहुंचे. साथ ही वंशजों के साथ शिलापट अनावरण के बाद श्री देवेन्द्र नाथ महतो ने स्थानीय सत्ताधारी विधायक को भी आड़े हाथ लेते हुए प्रशासन के साथ कार्यक्रम में व्यवधान का आरोप लगाया.
Highlights

