Bokaro Double Murder : बोकारो में पति-पत्नि की निर्मम हत्या, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने शुरू की जांच

Bokaro Double Murder : जिले के हरला थाना क्षेत्र से रविवार देर रात हुए डबल मर्डर (Double Murder) ने पूरे शहर को दहला दिया। सेक्टर-9 जोशी कॉलोनी स्थित बाली होटल में रह रहे वृद्ध दंपती महावीर साव (65) और उनकी पत्नी कौशल्या देवी (60) की उनके ही आवास में निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटनाक्रम ने पूरे इलाके को डर और सदमे में डाल दिया है।

Bokaro Double Murder – सुबह दुकान बंद मिली, खुला हत्या का राजः

महावीर साव मूल रूप से चिदरी, चतरोचट्टी के रहने वाले थे और सालों से बोकारो में गेट नंबर तीन के पास राशन और चाय–पकौड़ी की दुकान चलाते थे। सोमवार सुबह स्थानीय लोग रोज की तरह दुकान पहुंचे, लेकिन दरवाजा बंद देखकर चौंक गए। कई बार आवाज देने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। संदेह होने पर लोगों ने मुख्य दरवाजा धकेलकर खोला तो अंदर का दृश्य देखकर हर कोई हक्का–बक्का रह गया।

  • आंगन खून से सना हुआ था
  • महावीर साव घर के भीतर मृत पड़े मिले
  • पत्नी कौशल्या देवी का गला रेतकर हत्या की गई थी

जांच में जुटी पुलिस, फॉरेंसिक टीम भी पहुंची :

सूचना मिलते ही मौके पर हरला थाना प्रभारी खुर्शीद आलम, बोकारो सिटी डीएसपी आलोक रंजन, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने पहुंचकर जांच शुरू की। घर के सभी कमरों की तलाशी ली गई और कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतक दंपती की बहू अनीता देवी ने कहा कि उनके सास और ससुर को किसने और क्यों मारा यह हमें भी नहीं पता।पुलिस सच सामने लाए। दंपती के दो बेटे और एक बेटी हैं। परिवार सदमे में है और पूरे इलाके में शोक व तनाव का माहौल है।

किन-किन पहलुओं पर चल रही जांच?

अधिकारियों ने बताया कि साक्ष्य महत्वपूर्ण दिशा दिखा रहे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस सभी संभावित एंगल पर जांच कर रही है—

  • पुरानी रंजिश
  • लूटपाट
  • पारिवारिक विवाद
  • व्यवसायिक तनाव
  • स्थानीय दुश्मनी
  • बाहरी लोगों की संलिप्तता

रिपोर्टः चुमन कुमार

 

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img