Palamu News: पलामू पुलिस ने हुसैनाबाद में एक बड़े ऑनलाइन गेमिंग और सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि अनिल कुमार विश्वकर्मा के मकान में कुछ दिनों से चार अज्ञात लड़के रह रहे हैं, जो ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं, और हाल ही में तीन अन्य संदिग्ध उनसे मिलने आए हैं। इस गंभीर सूचना पर, पुलिस अधीक्षक महोदय, पलामू के निर्देशानुसार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हुसैनाबाद के नेतृत्व में एसआईटी (SIT) का गठन किया गया।
Palamu News: पुलिस ने की मकान की घेराबंदी कर छापेमारी
पलामू पुलिस एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मकान की घेराबंदी कर छापेमारी की और तीसरे तल्ले के दो कमरों से कुल सात लड़कों को टैब, मोबाइल और लैपटॉप पर संदिग्ध अवस्था में पकड़ा. पकड़े गए चार मुख्य आरोपियों राहुल सिंह लोधी (छत्तीसगढ़) और सुजित, अजित, रोहित (सभी बिहार) ने खुलासा किया कि वे ‘महादेव बेटिंग एप्प’ की ‘Khelooyaar site’ नामक गेमिंग साइट की Franchise 141 चला रहे थे.
IND vs SA 1st ODI: Ranchi में कोहली का ‘विराट’ शतक, तोड़ डाले 5 बड़े रिकॉर्ड
Palamu News: 6,000 ग्राहकों की आईडी मॉनिटर करती थी यह Franchise
यह Franchise लगभग 6,000 ग्राहकों की आईडी मॉनिटर करती थी और प्रतिदिन 7 से 8 लाख रुपये तक की कमाई करती थी. इस कमाई का 70 प्रतिशत हिस्सा Promoters को और 30 प्रतिशत Franchise को मिलता था. ठगी के लिए वे हर महीने 10 से 15 ‘म्यूल अकाउंट’ का इस्तेमाल करते थे. Franchise मालिक गांव के लोगों को ₹5,000-6,000 का झांसा देकर, उनके दस्तावेज से फर्जी मोबाइल नंबर लिंक कराकर अकाउंट खुलवाते थे.
एक अकाउंट में 50 से 60 लाख रुपये का बड़ा ट्रांजेक्शन होते ही, सारा पैसा निकालकर पासबुक और एटीएम अकाउंट होल्डर को वापस कर दिया जाता था. पकड़े गए अन्य तीन आरोपी जुबेर अंसारी (बोकारो), अयाज आलम (रामगढ़) और अक्षय कुमार कुंडू (रांची) यही म्यूल अकाउंट होल्डर लाने का काम करते थे.
Palamu News: छापेमारी के दौरान पुलिस ने जब्त की ये चीजे
पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक लैपटॉप, एक टैब, पंद्रह मोबाइल फोन, नौ पासबुक, नौ चेकबुक, नौ एटीएम कार्ड, और जियो कंपनी का जियो फाइबर सेट (नेटवर्क के लिए) जब्त किया. हुसैनाबाद थाना में इस संबंध में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस रैकेट के मास्टरमाइंडों में शेल्दी उर्फ मनीष, राजन कुमार सिंह और प्रवीण भैया शामिल हैं.
Palamu News: पलामू पुलिस ने जनता से की यह अपील
पलामू पुलिस आम जनता से अपील करती है कि वे किसी भी प्रकार के ऑनलाइन गेमिंग साइट पर अपनी मेहनत की कमाई न गंवाएं और किसी भी व्यक्ति को लालच में आकर अपना पासबुक, एटीएम या चेकबुक न दें, क्योंकि ऐसा करने पर आप भी कानूनी कार्रवाई के दायरे में आ सकते हैं. पलामू से विनोद सिंह की खबर…
Highlights
