Dhanbad News: गोविंदपुर में एनएच- 19 पर मंगलवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के विश्वाडीह निवासी महिला संगीता देवी की मौत हो गई. बताया जाता है कि महिला अपने पति सुनील कुमार सिंह के साथ स्कूटी से गोविंदपुर पहुंची थी. स्कूटी रोकने के बाद वह पैदल ही सड़क क्रॉस करने लगीं. वह लगभग सड़क पार कर चुकी थी तभी अचानक तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.
Dhanbad News: परिजनों में मचा कोहराम
टक्कर इतनी भीषण थी कि संगीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनके सिर में गहरी चोट आई. मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को तुरंत धनबाद के एसएनएमएमसीएच भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
Dhanbad News: पैदल सड़क पार करने के दौरान हाईवा ने कुचला
पति सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी ने कहा था कि वह पैदल ही सड़क पार कर लेगी. वह क्रॉस कर ही रही थीं कि हाईवा चालक ने अचानक वाहन को मोड़ा और उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद हाईवा चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने एनएच पर घट रही लगातार दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से सख्त निगरानी और स्पीड कंट्रोल की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Highlights
