कटिहार : कटिहार जिले में न्यूज 22स्कोप का खबर का बड़ा असर हुआ है। 22स्कोप की टीम सदर अस्पताल में जहां-तहां स्थान पर एक्सपायरी दवा को फेंक दिए जाने से जुड़े खबर प्रसारित होने के बाद कटिहार डीएम मनेश कुमार मीणा ने इस मामले में जांच का आदेश दिया है। सदर अस्पताल मे कूड़े की ढेर के साथ वर्षों पहले एक्सपायरी हुए दवा को रख दिया गया है।
एक्सपायरी दवा डिस्पोजल को लेकर स्वास्थ्य विभाग में एक सिस्टम निर्धारित है
हालांकि एक्सपायरी दवा डिस्पोजल को लेकर स्वास्थ्य विभाग में एक सिस्टम निर्धारित है। लेकिन फिलहाल यह सिस्टम सदर अस्पताल में फॉलो नहीं होता दिख रहा है। अस्पताल की उपाधीक्षक भी उनके प्रयास के बावजूद दवा डिस्पोजल नहीं होने की बात कबूल चुके हैं। वहीं अब न्यूज 22स्कोप पर खबर प्रसारित होने के बाद जिलाधिकारी ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए इस पर जांच के आदेश देते हुए जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : चक्का जाम करने को तैयार लोको रनिंग स्टाफ, 48 घंटे की भूख हड़ताल खत्म, तेवर अब भी तेज…
रतन कुमार की रिपोर्ट
Highlights


