Blackbucks Dying: झारखंड के जमशेदपुर से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर स्थित एक चिड़ियाघर में अचानक काले हिरण मरने लगे. बीते एक सप्ताह में वहां 10 काले हिरण (Blackbucks) की मौत हो गई है. वहां आखिरी काले हिरण की मृत्यु शनिवार को हुई थी. इस मामले में सभी के साथ अपनी राय साझा करते हुए टीएसजेडपी के उप निदेशक डॉ. नईम अख्तर ने बताया कि जमशेदपुर के इस उद्यान में अब तक दस काले हिरणों की मृत्यु हुई है. उन्हें इस बात की भी जानकारी दी कि काले हिरणों के मौत के कारणों की जांच के लिए उनके शव को रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय भेजा गया है. संभावना जताते हुए उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उनकी मौत जीवाणु संक्रमण के कारण हुई हो.
Blackbucks Dying: पोस्टमॉर्टम में यह आया सामने
इस मामले की जांच में लगी रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय की पशु चिकित्सा पैथोलॉजी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रज्ञा लकड़ा ने सभी के साथ अपने विचार साझा किया. पशु चिकित्सा पैथोलॉजी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रज्ञा लकड़ा ने कहा कि हमने शव का पोस्टमार्टम कर लिए है. हमें संदेह है कि इन मरे हुए काले हिरणों को एच.एस. (Hemorrhagic Septicemia) नामक रोग हुआ था. यह रोग पाश्चरेला प्रजाति के बैक्टीरिया से फैलता है. इस रोग को पास्चरेलोसिस भी कहा जाता है. उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की जांच सोमवार को की जाएगी. अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने कहा कि सोमवार को जांच में सभी कुछ सामने आने की उम्मीद है. हम इस जांच के बाद ही सभी को सही तरीके से बता पाएंगे कि उन्हें कौन की बीमारी ही थी.
Smriti Mandhana और Palash Muchhal की नहीं होगी शादी, खुद किया कंफर्म
Highlights


