नवादा : सैकड़ों युवा छात्रों की मांग पर संज्ञान लेते हुए नवादा जिले के सदर विधायक विभा देवी ने सोमवार को कुंतीनगर घंघौली स्थित गैरमजरूआ प्लॉट का निरीक्षण किया। सदर अंचलाधिकारी को स्पॉट पर बुलाकर सरकारी जमीन नापी करने एवं अतिक्रमण से मुक्त कराने का निर्देश दिया। इस संबंध में घंघौली, सोहजाना, चुटकिया बिगहा, जैसीन बिगहा, गोंदापुर और खरीदी बिगहा जैसे कई गांवों के ग्रामीण जनता ने नवादा जिला समाहर्ता को आवेदन देकर सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है।
अतिक्रमण हो जाने से इन लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
आपको बता दें कि कब्जा किए हुए जमीन पर इन गांवों के छात्र नौजवान वर्षों से बिहार पुलिस, डिफेंस, आर्मी, रेलवे और बीएसएफ इत्यादि परीक्षाओं के फिजिकल ट्रेनिंग करते हैं। किंतु अतिक्रमण हो जाने से इन लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दलित, महादलित एवं अन्य वर्ग के बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विधायक विभा देवी ने अंचलाधिकारी को तलब किया और स्थल निरीक्षण करते हुए न्यायपूर्ण कार्रवाई का निर्देश दिया।

खेल मैदान के रूप में स्थाई रूप से विकसित करने हेतु समाहर्ता से विशेष वार्ता की जाएगी – MLA विभा देवी
विधायक विभा देवी ने उपस्थित छात्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस सरकारी जमीन को खेल मैदान के रूप में स्थाई रूप से विकसित करने हेतु समाहर्ता से विशेष वार्ता की जाएगी और मनरेगा विभाग से समतलीकरण करने की योजना बनाई जाएगी। फिलहाल अंचलाधिकारी ने सरकारी अमीन रामचंद्र रजक को नापी के लिए तीन दिनों तक प्रतिनियुक्त कर दिया है। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अरुण सिन्हा, सुरेंद्र यादव, छात्र नेता कुंदन राय समेत डब्लू कुमार, सत्या कृष्णा, श्रवण चौधरी, संदीप कुमार, संदीप चौहान, अजित शर्मा, गोरेलाल मिस्त्री, विक्की मांझी, अर्जुन पासवान, शंभू पासवान, अशोक राजवंशी और मनोज मांझी जैसे सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : ‘NDA सरकार की 2 प्राथमिकताएं, अपराध मुक्त बिहार व हर महिला और युवा को रोजगार’
अनिल कुमार की रिपोर्ट
Highlights


