Dhanbad News: निरसा थाना पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भालजोरिया गांव में छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद से मिली गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात की गई. थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो आरोपी जगजीत सिंह उर्फ जीता सिंह के पक्के मकान में अवैध अंग्रेजी और देशी शराब की बिक्री चल रही थी.
Dhanbad News: घर के अंदर बिखरे मिले सिगरेट और शराब की बोतलें
घर के अंदर टेबल-कुर्सियां लगी थीं तथा आधी भरी शराब की बोतलें, ग्लास और सिगरेट के पैकेट बिखरे मिले. पूछताछ में आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके कमरे के पलंग के अंदर विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब, बीयर, देशी शराब और लगभग नौ लीटर महुआ शराब बरामद की. Old Monk व Sterling Reserve समेत कई ब्रांड की आधी भरी बोतलें तथा सिगरेट के पैकेट भी जब्त किए गए। शराब के संबंध में आरोपी कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका.
Dhanbad News: आरोपी जगजीत सिंह गिरफ्तार
पुलिस ने सभी अवैध शराब को जब्त करते हुए आरोपी जगजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि वह अवैध शराब बिक्री का आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी दो कांड दर्ज हैं. निरसा पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा. निरसा से आजाद अंसारी की खबर…
Highlights

