Dhanbad News: धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र के हल्दी पट्टी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. जिसमें तीन महिला और तीन पुरुष के सिर में गंभीर रूप से छोटे आई है. सूचना पर धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्ष के लोगों को थाना लाया गया. बता दे कि धनसर थाना क्षेत्र के गांधीनगर हल्दी पट्टी में महतो पक्ष और यादव में जमीन विवाद चल रहा है. मामले में इससे पहले भी दोनों पक्षों में मारपीट हो चुकी है.
Dhanbad News: महतो पक्ष के लोगों ने ये कहा
महतो पक्ष के जलेश्वर महतो का कहना है कि राज राजन यादव, भगवान यादव, राजेश यादव, रमेश यादव, लक्ष्मण यादव हम लोगों की खटियाणी पुस्तक जमीन को तड़प रहे हैं. विरोध करने पर मारपीट किया जाता है. कई बार थाना में शिकायत भी किया गया है. जमीन पर 144 निषेध भाग्य भी लागू है, फिर भी वे लोग बाउंड्री दे रहे हैं. पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं दूसरे पक्ष के सतेंद्र यादव का कहना है कि हम लोगों के पास जमीन की डिड और रसीद है. हम लोग अपना जमीन पर बाउंड्री कर रहे हैं, वे लोग ही मारपीट के लिए आए थे. वहीं पुलिस दोनों और से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
DHANBAD NEWS: धनबाद में एक बार फिर ED की एंट्री, कोयला कारोबारी के कई ठिकानों पर कर रही है छापेमारी
Highlights

