Ranchi Liquor Scam Probe: एसीबी ने आईएएस कर्ण सत्यार्थी का बयान दर्ज किया

Jharkhand Liquor Scam की जांच में ACB ने IAS कर्ण सत्यार्थी का बयान दर्ज किया। wholesale policy से कंपनियों को लाभ और सरकार को राजस्व घाटे की बात सामने आई।


Ranchi Liquor Scam Probe रांची:राज्य में सामने आए करोड़ों रुपये के Jharkhand Liquor Scam की जांच के तहत मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने आईएएस अधिकारी कर्ण सत्यार्थी का बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराया। ACB Investigation के दौरान दर्ज इस बयान में शराब नीति और उससे जुड़े फैसलों को लेकर कई अहम तथ्य सामने आए हैं।

Ranchi Liquor Scam Probe

अपने बयान में कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि होलसेल नीति के तहत शराब की आपूर्ति करने वाली कंपनियों को लाभ पहुंचाने का काम किया गया था। उन्होंने कहा कि जब वे उत्पाद आयुक्त के पद पर कार्यरत थे, उसी दौरान यह मामला उनके संज्ञान में आया था। इसके बाद उन्होंने इस संबंध में केस दर्ज करने का निर्देश दिया था।


Key Highlights

  • Jharkhand Liquor Scam में ACB ने IAS कर्ण सत्यार्थी का बयान दर्ज किया

  • मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज हुआ बयान, साक्ष्य के रूप में उपयोग होगा

  • wholesale policy से शराब आपूर्तिकर्ता कंपनियों को लाभ का आरोप

  • तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे ने केस दर्ज करने का किया था विरोध

  • बयान से ACB Investigation की दिशा और दायरा बढ़ने की संभावना


Ranchi Liquor Scam Probe

कर्ण सत्यार्थी के अनुसार उनके इस निर्देश का तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे ने विरोध किया था। उन्होंने एसीबी को बताया कि विनय चौबे की नीतियों से जहां शराब कारोबारियों को आर्थिक लाभ मिला, वहीं राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा।

एसीबी सूत्रों के अनुसार बयान में शराब घोटाले से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी गई है। जांच एजेंसी इस बयान को आगे की जांच में साक्ष्य के रूप में इस्तेमाल कर सकती है, जिससे ACB Investigation को गति मिलने के साथ-साथ जांच का दायरा भी बढ़ने की संभावना है।

Ranchi Liquor Scam Probe

उल्लेखनीय है कि कर्ण सत्यार्थी पूर्व में उत्पाद आयुक्त के पद पर पदस्थापित रह चुके हैं और वर्तमान में वे जमशेदपुर के उपायुक्त हैं। बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सीलबंद कर दिया गया।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img