मस्जिद के इमाम ने किया सुसाइड,जांच में जुटी पुलिस
शेखपुरा : जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के माने गांव में मस्जिद के इमाम ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई, घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय युवक ने बताया कि सुबह में जब हम लोग अंजान के लिए मस्जिद आए और मौलाना साहब को उठाया तो हुए नहीं उठे हम लोग जब पीछे खिड़की से जाकर देखे तो हुए कमरे के एक कोने में गले में फंदा से लटके हुए थे, हम उन्हें फंदे में लटका देखा हल्ला किया तो गांव के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दिया।
सूचना पर पहुँची पुलिस, जांच पड़ताल में जुटी
सूचना मिलते ही चेवाड़ा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने में जुट गई है। वहीं एफएसएल टीम भी इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।मृतक कि पहचान सहरसा जिले के घोड़दौड़ा थाना क्षेत्र के पुरैनी मुबारकपुर गांव निवासी मोहम्मद अब्दुल अहद के पुत्र मो. जावेद के रूप में की गई है,हालांकि सुसाइड के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। चेवाड़ा थाना अध्यक्ष देव कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शव को लटका देखा फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू करवाया,आगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद घटना के बारे में स्पष्ट हो पाएगा।
Also Read : तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूर को कुचला, मौके पर मौत, आक्रोशित लोगों ने लगायी आग
चंदन कुमार की रिपोर्ट
Highlights

