Dhanbad News: धनबाद में नगर निगम की सफाई एजेंसी रेमकी के करीब 550 सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के बीच आज झरिया विधायक रागिनी सिंह धरना स्थल पर पहुंची और सीधे आंदोलनरत कर्मियों से मुलाकात की. बस स्टैंड परिसर में चल रहे इस धरने में रागिनी सिंह ने सफाई कर्मियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.
Dhanbad News: RPF को हाथ लगी बड़ी सफलता, यात्रियों का पर्स चुराने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
Dhanbad News: रागिनी सिंह ने ये कहा
रागिनी सिंह ने कहा कि रेमकी कंपनी द्वारा पुराने कर्मचारियों को हटाकर नए कर्मियों की बहाली, दो कैटेगरी में वेतन भुगतान और अधिकारों का हनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने विशेष रूप से सड़क हादसे में मृत सफाई कर्मी के परिजनों को अब तक मुआवजा और मृतक की पत्नी को नौकरी नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई. धरना स्थल पर मौजूद रागिनी सिंह ने स्पष्ट कहा कि जब तक सफाईकर्मियों के साथ न्याय नहीं होता, वे उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेंगी. धनबाद से सोमनाथ की खबर…
Highlights

