झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी आज धनबाद सदर अस्पताल पहुंचे. जहां ओपीडी में बैठकर कई मरीज को देखा. साथ ही सदर अस्पताल और धनबाद एसएनएमएमसीएच का निरीक्षण किया और यहां की खामियों को जाना. सदर अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री के साथ बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा मौजूद रहे. उसके बाद मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य के सभी जिलों के सदर अस्पताल में ओपीडी में बैठ रहे हैं ताकि यहां की स्वास्थ्य सुविधा का पता चले.
अस्पताल की सभी कमियों को की जाएगी दूर: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल को पूरी तरह से सुविधा प्रदान करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. जिले के सबसे बड़े अस्पताल SNMMCH को लेकर कहा कि नए भवन का निर्माण होगा और जो भी कमियां है उसे दूर की जाएगी. साथ ही जिले में स्वर्गीय शिबू सोरेन के नाम से गुरुजी मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण होगा. जिससे धनबाद सहित आसपास के जिले के मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके.
PESA कानून क्या है? हेमंत सरकार ने कैबिनेट की बैठक में दी मंजूरी
Highlights

