सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म, मांगों पर बनी सहमती

Dhanbad: धनबाद नगर निगम के अधीन कार्यरत रेमकी कंपनी के सफाई कर्मियों की चार दिनों से चल रही हड़ताल शुक्रवार को समाप्त हो गई। सफाई कर्मी जनता श्रमिक संघ के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बरटांड़ स्थित रेमकी कंपनी कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए थे।

विधायक और पूर्व विधायक की पहल से बनी सहमति:

हड़ताल समाप्त कराने में झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह और वर्तमान विधायक रागिनी सिंह की अहम भूमिका रही। दोनों जनप्रतिनिधियों ने रेमकी कंपनी के प्रबंधक से काफी देर तक बातचीत की। वार्ता के दौरान सफाई कर्मियों की प्रमुख मांगों पर सहमति बनी, जिसके बाद हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया गया।

इन मांगों पर बनी सहमति:

  • बिचौलियों को हटाना
  • लंबित वेतन का भुगतान
  • सरकारी छुट्टियों की सुविधा
  • नियोजन से जुड़े मुद्दे
  • मेडिकल सुविधा
  • सुरक्षा से संबंधित प्रावधान
  • अन्य श्रमिक हितों से जुड़े मुद्दे

शहर को मिलेगी राहत

हड़ताल खत्म होते ही सभी सफाई कर्मी अपने-अपने क्षेत्रों में काम पर लौट गए। इससे चार दिनों से शहर में जगह-जगह जमा हुए कचरे के जल्द निष्पादन की उम्मीद जताई जा रही है। नागरिकों को भी इससे बड़ी राहत मिलेगी। सफाई कर्मियों और कंपनी प्रबंधन के बीच बनी सहमति के बाद अब धनबाद में सफाई व्यवस्था सामान्य होने की राह पर लौट आई है।

रिपोर्टः अनिल पांडे

 

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img