ACB Investigation Jharkhand: विनय चौबे केस में श्रवण जालान और नवीन पटवारी को नोटिस


आय से अधिक संपत्ति मामले में एसीबी ने श्रवण जालान और नवीन पटवारी को नोटिस भेजा। दोनों से सोमवार को रांची में पूछताछ होगी। विनय चौबे केस की जांच तेज।


ACB Investigation Jharkhand: अवैध संपत्ति मामले में एसीबी की कार्रवाई तेज

रांची: आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप से जुड़े विनय चौबे, विनय सिंह और उनके परिजनों के खिलाफ दर्ज मामले में एसीबी की जांच अब नए चरण में प्रवेश कर चुकी है।
एसीबी ने कारोबारी श्रवण जालान और नवीन पटवारी को नोटिस जारी किया है, जिसके तहत दोनों व्यक्तियों को सोमवार को एसीबी कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। दोनों की उपस्थिति के बाद जांच एजेंसी उनसे विस्तृत पूछताछ करेगी।


Key Highlights

• आय से अधिक संपत्ति मामले में एसीबी की जांच तेज
• श्रवण जालान और नवीन पटवारी को जारी हुआ नोटिस
• सोमवार को दोनों से रांची एसीबी कार्यालय में पूछताछ
• पूर्व में जालान के आवास और कार्यालय में हुई छापेमारी
• हवाला और अन्य माध्यमों से मनी लाउंड्रिंग के इनपुट की जांच जारी


ACB Investigation Jharkhand: हवाला और अन्य माध्यमों से मनी लाउंड्रिंग की आशंका

अनुसंधान के दौरान एसीबी को इस बात की जानकारी मिली थी कि विनय चौबे के कथित अवैध पैसों को हवाला और अन्य माध्यमों से घुमाने में श्रवण जालान की महत्वपूर्ण भूमिका रही हो सकती है।
इसी आधार पर पूर्व में एसीबी ने कांटाटोली सराय रोड स्थित श्रवण जालान के आवास और हरमू बाइपास स्थित उनके कार्यालय में छापेमारी की थी। इस दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज और लेन-देन से जुड़े इनपुट मिले थे।


ACB Investigation Jharkhand: दुमका लिंक की जांच, नवीन पटवारी पर भी सवाल

छापेमारी और दस्तावेजी साक्ष्यों की जांच के बाद एसीबी को दुमका निवासी नवीन पटवारी के संबंध में भी जानकारी मिली। माना जा रहा है कि मनी ट्रांसफर चेन में उनकी भूमिका की भी जांच की आवश्यकता है। इसी वजह से उन्हें भी नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img