शान मसूद बने सबसे तेज डबल सेंचुरियन, इजमामुल को पछाड़ 177 गेंदों में जमाया दोहरा शतक

शान मसूद बने सबसे तेज डबल सेंचुरियन, इजमामुल को पछाड़ 177 गेंदों में जमाया दोहरा शतक

Shah Masood Double Centurion : President Cup विभागीय टूर्नामेंट के पहले दिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शाह मसूद ने 177 गेंदों में दोहरा शतक जड़ते हुये किसी पाकिस्तानी द्वारा डबल सेंचुरी लगाई है। गौरतलब हो कि इससे पहले 188 गेंदों में इजमामुल हक ने 1992 में और 2024 में 199 गेंदों पर मोहम्मद इखलाक ने दोहरा शतक जड़ा था।

1992 में इजमामुल हक ने ठोंका दोहरा शतक

पाकिस्तान की धरती पर सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का रिकार्ड वीरेंन्द्र सेहवाग के नाम है जिसनें 2006 में लाहौर टेस्ट में 182 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया था। इससे पहले 1992 में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम के नाम था। जिसने 188 गेंदों में दोहरा शतक बनाया था। रविवार को मैच के पहले दिन खेल समाप्त होने तक मसूद 185 गेंदों पर 212 रन बनाकर नाबाद थे।

बायें हाथ के गेंदबाज हैं कुवैत में जन्मेंं शानी

शानी के नाम से मशहूर 36 साल के मसूद का जन्म कुवैत में हुआ था। बांये हाथ के बल्लेबाज के रूप में जूनियर लेवल में स्थापित होने के बाद अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह बनाई थी।

ये भी पढ़े :  मशहूर गायक जुबीन गर्ग मामले पर बोले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, कोर्ट में दायर करेंगे पीआईएल


Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img