Dhanbad News: नववर्ष के जश्न को देखते हुए धनबाद पुलिस द्वारा शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. वही सीसीआर डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में बाइक पेट्रोलिंग किया गया. जिसमें शहर के मेमको मोड़, धनसार, बैंक मोड़, सरायकेला, स्टील गेट, सिटी सेंटर रणधीर वर्मा चौक और एट लाईन सड़क पर गश्त की गई। इस दौरान नशाखोरी करने वालों पर विशेष नजर रखी गई.
Dhanbad News: सीसीआर डीएसपी सुमित कुमार ने ये कहा
वही सीसीआर डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि शहर वासियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए धनबाद पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. नव वर्ष के जश्न में शहर में भीड़ उमड़ रही है, इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस पेट्रोलिंग जारी रहेगा ताकि शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखी जा सके.
T20 मैच में छा गया भूटान का ये गेंदबाज, एक मैच में 8 विकेट चटकाकर बनाया नया World Record
Highlights

