Jharia News: झारखंड चुनाव आयुक्त द्वारा नगर निगम चुनाव के लिए आरक्षण रिपोर्ट जारी करने के बाद से ही कई वार्ड में विरोध का स्वर उठने लगा है. शुक्रवार की शाम धनबाद नगर निगम वार्ड 36 व 44 के प्रत्याशी ने झरिया बाटा मोड़ पर चुनाव आयोग का पुतला जलाकर नोटिफिकेशन वापस लेने की मांग किया. इस दौरान झारखंड चुनाव के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगाए. विरोध कर रहे लोगों ने कहा ओबीसी को दो वर्गों में बांटने का किया काम। चुनाव आयोग का सर्वे रिपोर्ट को पूरी तरह से गलत है. चुनाव आयोग नोटिफिकेशन वापस नहीं लिया तो आने वाले समय में झरिया पूर्ण रूप से बंद रहेगा.
Jharia News: पार्षद प्रत्याशी अरुण साव ने ये कहा
वार्ड 44 पार्षद प्रत्याशी अरुण साव ने कहा कि राज्य सरकार और चुनाव आयोग षड्यंत्र के तहत ओबीसी को पूरे झारखंड में BC1.BC2 को वापस में बांट कर एक बड़ा दरार पैदा कर दिया. जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर धनबाद वरीय अधिकारियों के अलावा चुनाव आयोग तक पत्राचार किए जाने के बाद अभी तक कुंभकर्णी नींद नहीं खुली है. झारखंड सरकार हो या चुनाव आयोग क्या BC..1..BC2 में किसी भी तरह का हमारे बच्चों को लाभ दिया है. झरिया विधानसभा का वार्ड नंबर 44 वार्ड नंबर 36 के मतदाता विधानसभा या लोकसभा में निर्णायक साबित होते हैं.
Ranchi News: इन मांगों को लेकर 7 जनवरी को महाधरना देगी भाजपा, बैठक के दौरान लिया गया फैसला
Jharia News: प्रत्याशी संजय कुमार वर्मा ने ये कहा
वार्ड 36 के पार्षद प्रत्याशी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार समय रहते हुए अगर इस पर संज्ञान नहीं लेती है तो, चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा. राज्य सरकार की सोची समझी साजिश है. जो ओबीसी को विभाजित करने का काम किया है. सरकार की मंशा बिल्कुल स्पष्ट है दिख रहा फूट डालो राज करो. चुनाव आयोग का जमीनी स्तर का सर्वे रिपोर्ट नहीं ये पूरी प्लानिंग के तहत ऐ काम किया गया.
Highlights

