Lohardaga News: लोहरदगा से बड़ी खबर निकल के सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक बड़ा रेल हादसा आज (4 जनवरी) टल गया. मिली जानकारी के अनुसार, क्षतिग्रस्त रेलवे पुल के ऊपर से राजधानी एक्सप्रेस (RAJDHANI EXPRESS), सासाराम एक्सप्रेस और लोहरदगा रांची मेमू पैसेंजर ट्रेन गुजर गई. भगवान का सभी शुक्र मना रहे हैं कि कोई बड़ी घटना नहीं घटी. वहीं ट्रेन के पार होने के बाद एक इंजीनियरिंग स्टाफ की नजर क्षतिग्रस्त रेलवे पुल के पिलर पर पड़ी.
जिसके बाद उसने इसकी सूचना रेल विभाग को दी. जिसके बाद तत्काल पुल से ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया है. वहीं इसकी जानकारी मिलने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गई है. वहीं मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे ने इस मामले को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
Lohardaga News: क्षतिग्रस्त पुल का किया जा रहा है मरम्मत
रेलवे कर्मी और इंजीनियरों द्वारा क्षतिग्रस्त पुल के पिलर का मरम्मत किया जा रहा है. आज लोहरदगा से चलने वाली सारी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. साथ 7 जनवरी तक लोहरदगा स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा. हालांकि पैसेंजर ट्रेन का परिचालन नगजुवा स्टेशन से रांची और रांची स्टेशन से नगजुवा तक किया जाएगा.
Highlights

