बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित, कुल 57.96 फीसदी अभ्यर्थी हुये उत्तीर्ण

बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित, कुल 57.96 फीसदी अभ्यर्थी हुये उत्तीर्ण

पटना : बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET 2025) का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस 14 अक्टूबर से 16 नवंबर तक एसटीईटी की परीक्षा ली गई थी। आज परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इस बार 57.96 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास किया है। अभ्यर्थी बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड देख पाएंगे।

पेपर एक में 62.56 प्रतिशत अभ्यर्थी पास

अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि एसटीईटी परीक्षा 4,42,214 अभ्यर्थियों में कुल 2,56,301 अभ्यर्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। इसमें 1,04,167 महिला और 1,52, 134 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। वहीं पेपर एक में 16 विषयों की परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें 2, 46, 415 अभ्यर्थी में से 1,54, 145 अभ्यर्थी पास हुए। इनकी उत्तीर्णता का प्रतिशत 62.56 प्रतिशत है।
विज्ञापन

पेपर दो में 52.17 प्रतिशत अभ्यर्थी पास

वहीं पेपर दो में 29 विषयों की परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें 1,95, 799 अभ्यर्थियों में से 1,02,156 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। इनकी उत्तीर्णता का प्रतिशत 52.17 रहा। आनंद किशोर ने बताया कि बिहार के नौ जिलों (पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया और भोजपुर) के 23 परीक्षा केंद्रों पर प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा ली गई।

बोर्ड अध्यक्ष ने छात्रों को दी बधाई

बोर्ड अध्यक्ष ने उस अवसर पर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बधाई दी साथ ही कहा कि असफल विद्यार्थी निराश ना हो बल्कि नये जोश के साथ फिर से परीक्षा की तैयारी में लग जाये ताकि आगामी परीक्षा में अच्छे अंक के साथ सफलता अर्जित कर सके।

ये भी पढ़े : स्व. सुशील मोदी की जयंती समारोह में शामिल हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img