जल जीवन हरियाली दिवस कार्यक्रम का मंत्री श्रवण कुमार ने किया उदघाटन, प्रधान सचिव पंकज कुमार सहित मिशन निदेशक सुमित कुमार रहे मौजूद

जल जीवन हरियाली दिवस कार्यक्रम का मंत्री श्रवण कुमार ने किया उदघाटन, प्रधान सचिव पंकज कुमार सहित मिशन निदेशक सुमित कुमार रहे मौजूद

पटना :  ग्रामीण विकास विभाग विभाग द्वारा बापू टावर, पटना में आयोजित जल जीवन हरियाली दिवस का उदघाटन माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार,ग्रामीण विकास विभाग,प्रधान सचिव पंकज कुमार,ग्रामीण विकास विभाग,आयुक्त मनरेगा  अभिलाषा कुमारी शर्मा एवं जल-जीवन-हरियाली मिशन के मिशन निदेशक सुमित कुमार द्वारा पौधे में जलार्पण कर किया गया।

पर्यावरण एवं जलवायु में अप्रत्याशित बदलाव के दुष्परिणामों से निपटने में कारगर है जल जीवन हरियाली मिशन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान सम्पूर्ण मानव जगत को सुरक्षित रखने वाली एक व्यापक एवं बहुआयामी सोच पर आधारित अभियान है, जिसके द्वारा हम अपने पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन में हो रहे अप्रत्याशित बदलाव के दुष्परिणामों से निपटने के लिए कार्य कर रहे है। जल-जीवन-हरियाली अभियान के क्रियान्वयन से राज्य के जल संचयन के विभिन क्षेत्रों में अप्रत्याशित उपलब्धि हासिल हुई है, जिससे कि राज्य में जल संचयन के विभिन्न आयामों यथा-सिंचाई कि सुविधा, पर्याप्त मात्रा में जल कि उपलब्धता, भू-जल स्तर में वृद्धि इत्यादि का लाभ प्राप्त हो रहा है।

जल जीवन हरियाली के बिना जीवन सुरक्षित नही – प्रधान सचिव

इस अवसर पर प्रधान सचिव, ग्रामीण विकास विभाग ने बताया कि जल-जीवन-हरियाली के बिना जीवन सुरक्षित नहीं है, इसे बचाने एवं इसके उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए हमें आम जनों में जागरूकता लाने की आवश्यकता है,ताकि हम आने वाली चुनौतियों से निपट सके।

जल-जीवन-हरियाली अभियान के क्रियान्वयन में ग्रामीण विकास विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं, ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा अभियान के 06 अवयवों अंतर्गत यथा-सार्वजनिक जल संचयन सरंचनाओं- तालाबों / आहरों / पोखरों / पईनों का जीर्णोद्धार,सार्वजनिक चापाकलों/ कूँओं के किनारे सोख्ता निर्माण,चेक डैम निर्माण,नए जल स्रोतों का सृजन, भवनों में छत वर्षा जल संचयन सरंचना का निर्माण एवं पौधशाला सृजन तथा सघन पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। भूमिगत जल के दोहन एवं भूमिगत जल पुनर्भरण के बीच संतुलन बनाये रखने में लाभ प्राप्त हो रहा है।

मनेरगा आयुक्त ने उपस्थित विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया 

इस अवसर पर मनरेगा आयुक्त श्रीमती अभिलाषा कुमारी शर्मा द्वारा एवं सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए जल-जीवन-हरियाली अभियान से संबंधित बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर विभिन्न क्रियान्वयन विभागों के नोडल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण/कर्मीगण उपस्थित हुए।

ये भी पढ़े : रवींद्र भवन में आज “मातृशक्ति आभार–समृद्ध बिहार” नामक भव्य कार्यक्रम आयोजित,उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा सहित कई दिग्गज नेता हुये शामिल

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img