JETET 2025 Draft पर Cabinet की मुहर के बाद घोषित होगी Exam Date, नौ साल बाद शिक्षक भर्ती की राह साफ

झारखंड में JETET 2025 की नई नियमावली का ड्राफ्ट तैयार। कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही परीक्षा तिथि घोषित होगी, शिक्षक भर्ती प्रक्रिया फिर शुरू होगी।


JETET 2025: नौ साल बाद जेटेट की राह हुई साफ

JETET 2025 रांची:झारखंड में शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। करीब नौ वर्षों से लंबित झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर सरकार ने जेटेट 2025 की नई नियमावली का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। ड्राफ्ट पर प्राप्त सुझावों और आपत्तियों का निराकरण भी कर लिया गया है। अब जैसे ही इसे कैबिनेट की स्वीकृति मिलेगी, परीक्षा तिथि घोषित कर दी जाएगी और आगे की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।

लंबे समय से जेटेट आयोजित नहीं होने के कारण राज्य में नई शिक्षक भर्तियां लगभग ठप पड़ी थीं। इसका सीधा असर सरकारी प्राथमिक और मिडिल स्कूलों पर पड़ा, जहां शिक्षकों की भारी कमी सामने आई है।


Key Highlights

  • जेटेट 2025 की नई नियमावली का ड्राफ्ट तैयार

  • कैबिनेट की मंजूरी के बाद होगी परीक्षा तिथि की घोषणा

  • नौ साल से अटकी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को मिलेगी गति

  • हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने तेज की कार्रवाई

  • प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होने की उम्मीद


JETET 2025: हाईकोर्ट के आदेश के बाद तेज हुई प्रक्रिया

जेटेट में लगातार हो रही देरी का मामला झारखंड हाईकोर्ट तक पहुंचा था। अदालत ने 25 सितंबर को स्पष्ट निर्देश दिया था कि जेटेट आयोजित होने तक राज्य में कोई नई शिक्षक भर्ती नहीं की जा सकती। साथ ही मार्च 2026 तक हर हाल में परीक्षा कराने का आदेश दिया गया था। इसी आदेश के बाद सरकार ने नियमावली को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेज कर दी।

JETET 2025: अब तक दो बार हो चुकी है जेटेट परीक्षा

झारखंड में पहली बार जेटेट परीक्षा वर्ष 2013 में आयोजित हुई थी। दूसरी बार यह परीक्षा 2016 में हुई। इसके बाद वर्ष 2017 से लेकर 2025 तक जेटेट नहीं हो सकी।

वर्ष 2024 में झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा कराने की प्रक्रिया शुरू की थी और करीब साढ़े तीन लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन भी किया था। लेकिन नई शिक्षा नीति के तहत पात्रता मानकों में बदलाव की तैयारी के चलते परीक्षा को रद्द कर दिया गया। सरकार को आशंका थी कि पुराने नियमों पर परीक्षा कराने से बाद में कानूनी विवाद खड़े हो सकते हैं।

JETET 2025: शिक्षकों की कमी से शिक्षा व्यवस्था प्रभावित

जेटेट नहीं होने का असर राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर साफ दिखाई दे रहा है। प्रशिक्षित युवाओं को नौकरी का अवसर नहीं मिल पा रहा है। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है और छह हजार से अधिक प्राथमिक विद्यालय केवल एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं। इसके कारण शिक्षा की गुणवत्ता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

JETET 2025: नई नियमावली से क्या बदलेगा

नई नियमावली के जरिए सरकार ने पात्रता, चयन प्रक्रिया, विषय चयन और आरक्षण जैसे मुद्दों को कानूनी रूप से स्पष्ट करने का दावा किया है। इससे परीक्षा और नियुक्ति को लेकर भविष्य में विवाद की गुंजाइश कम होगी और प्राथमिक व मिडिल स्कूलों में लंबे समय से अटकी भर्तियों का रास्ता खुलेगा।

शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि ड्राफ्ट नियमावली लागू होते ही राज्य में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया दोबारा शुरू हो सकेगी और स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होने की दिशा में ठोस कदम बढ़ेगा।

JETET 2025: परीक्षा तिथि के इंतजार में अभ्यर्थी

सरकार की ओर से संकेत मिल रहे हैं कि कैबिनेट की मंजूरी के तुरंत बाद जेटेट 2025 की परीक्षा तिथि घोषित कर दी जाएगी। नौ साल बाद जेटेट कराने की दिशा में यह अब तक का सबसे ठोस कदम माना जा रहा है। अब अभ्यर्थियों की नजर केवल कैबिनेट की मुहर और आधिकारिक परीक्षा तिथि की घोषणा पर टिकी है।


Highlights

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img