मधुबनी : मधुबनी जिले के नगर थाना अंतर्गत 27 दिसंबर 2025 राजेश कुमार बुद्धनगर के द्वारा नगर थाना को एक आवेदन दिया गया। उनके द्वारा कहा गया कि मेरा एक ट्रैक्टर 11 नंबर रेलवे गुमटी के पास से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है। घटना के संदर्भ में नगर थाना में मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा अनुसंधान एवं अन्य श्रोतों से चोर का पता लगाया जा रहा था।
आज ट्रैक्टर के साथ 4 अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है – SP योगेंद्र कुमार
एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि अनुसंधान के क्रम में आज यानी नौ जनवरी को उक्त वाहन (ट्रैक्टर) को बरामद करते हुए चार अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली गई है। विधिसम्मत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। ट्रैक्टर चोर की घटना पर अंकुश लग गया है। साथ ही चार अभियुक्तों से गहन पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार व्यक्ति मधुबनी में रहकर बोरिंग करने का कार्य किया करता था।

यह भी पढ़े : ट्रक के तहखाने में तस्करी कर ले जा रहे 1575 लीटर विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
अमर कुमार की रिपोर्ट
Highlights

