छपरा में मंत्री लखेन्द्र कुमार रौशन की प्रेस वार्ता, ‘वीबी जी राम जी’ योजना के लाभ गिनाए
छपरा : अनुसूचित जाति–अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के माननीय मंत्री लखेन्द्र कुमार रौशन ने बुधवार को सर्किट हाउस छपरा में ‘वीबी जी राम जी’ योजना को लेकर प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने मनरेगा से वीबी जी राम जी’ योजना नाम परिवर्तन और इससे मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी।
सभी सुविधायें पहले से सुलभ, बेवजह हंगामा कर रहा विपक्ष
मंत्री ने कहा कि योजना के तहत सभी सुविधाएं पहले से अधिक सुलभ और सरल बना दी गई हैं, ताकि जरूरतमंदों को सीधा लाभ मिल सके। बावजूद इसके विपक्ष केवल योजना के नाम में ‘राम’ शब्द जुड़ने को लेकर बेवजह हंगामा कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष को ‘राम नाम’ से परहेज है, जबकि योजना का उद्देश्य पूरी तरह जनकल्याण से जुड़ा हुआ है।
जिले में कई अन्य कार्यक्रम में शामिल हुये मंत्री
मंत्री ने बताया कि वे एससी एसटी कल्याण मंत्रालय का प्रमंडलीय बैठक छपरा में है। इस दौरान वे एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद डॉ. भीमराव अंबेडकर 10+2 अनुसूचित जाति बालक आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास का निरीक्षण करेंगे। साथ ही जिलाधिकारी के साथ बैठक कर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
ये भी पढे : राम के नाम से विपक्ष को परेशानी हो जाती है जबकि महात्मा गांधी तो खुद ही रामराज की बात करते थे- विवेक ठाकुर
मनोरंजन पाठख की रिपोर्ट
Highlights

