गयाजी : जहानाबाद से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ग्रामीणों से बातचीत के दौरान बेहद तख्त अंदाज में बोलते दिखे। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब लोगों ने सांसद सुरेंद्र यादव से विकास से संबंधित सवाल किया तो वह भाषा की सारी मर्यादाएं तोड़ दी। विकास के सवाल पर सांसद भड़क गए। वह यह कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि यहां से यादव का 15 हजार वोट उसको मिला है, ऐसे में हम काम क्या करेंगे।
‘सांसद ने कुछ लोगों का नाम लेकर और साथ में गाली देते हुए कहते हैं कि उन्होंने वोट उसको दिलाया’
आपको बता दें कि सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव यही नहीं रूके। वह कुछ लोगों का नाम लेकर और साथ में गाली देते हुए कहते हैं कि उन्होंने वोट उसको दिलाया। यह वायरल वीडियो रविवार का बताया जाता है। जब वे अतरी विधानसभा के खीजरसराय प्रखंड के सरैया के पास क्रिकेट टूर्नामेंट में समारोह से वापस लौटने के दौरान सांसद ने कहा है। बता दें कि यह अतरी विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में पड़ता है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज 22स्कोप नहीं करता है।


यह भी पढ़े : ऑपरेशन सतर्क : गयाजी स्टेशन से 161.670 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार…
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights

