किशोरी का फंदे से लटका हुआ शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

मोतिहारी : मोतिहारी में किशोरी का फंदे से लटका हुआ शव बरामद हुआ है। सूचना में बाद सब को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के पीछे की वजह प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है। घटना कोटवा थाना क्षेत्र के बड़हरवा पूर्वी पंचायत के बरकुरवा गांव की है। मृतका की पहचान 15 वर्षीय किशोरी रेखा कुमारी के रूप हुई है।

कल शाम मेरी बेटी अपने घर के कमरे में फंदा लगा ली थी – मृतका की मां सीता देवी

घटना के संबंध में मृतका की मां सीता देवी ने बताया कि कल शाम मेरी बेटी अपने घर के कमरे में फंदा लगा ली थी। हम लोगो को पता चला तो शव को उतार अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे। इसी बीच गांव के ही लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जिसके बाद शव को बोरा में कस कर चेवर में छुपा दिया। मृतका किशोरी की मां ने बताया की उसे पांच माह पहले पता चला कि घर के पास के ही गुलशन नाम के लड़के से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। जिसके बाद हम लोगो ने उसे काफी समझाया, मान भी गई थी। कल अचानक क्या हुआ कुछ पता नहीं चला। वह कमरे में जाकर फंदा लगा आत्महत्या कर ली।

शव ढूंढ़ने में लग गए 8 घंटे

आपको बता दें कि कोटवा पुलिस को जैसे पता चला की एक किशोरी की संदिग्ध मौत हुई है तो उसके बाद शव की तलाश शुरू कर दी। शव का कहीं पता नहीं चल पा रहा है। इस दौरान पुलिस ने किशोरी की मां, पिता और चचेरे भाई से पूछताछ की तो पहले उन लोगो ने इंकार किया की उन्हें कुछ पता नहीं है। लेकिन जब जोड़ दिया तो बता दिया कि बोरा में कस कर मछली वाले कैरेट में रख चेयर में देके हुए हैं। दो बजे रात्रि में पुलिस वहां से जाकर बरामद किया।

रेखा और गुलशन के बीच पिछले 5 वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था – ग्रामीण

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, रेखा कुमारी और गुलशन कुमार के बीच पिछले पांच वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों अक्सर एक दूसरे से मिला करते थे। धीरे-धीरे बात दोनों के घर तक पहुंच गई। जिसके बाद दोनों के परिजन ने मिलने पर रोक लगा दिया। कोटवा थानाध्यक्ष करण कुमार ने बताया कि किशोरी की संदिग्ध मौत हो गई। जिसके बाद उसके परिजन द्वारा शव को छुपाने का प्रयास किया किया गया। आठ घंटे के तलाश के बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जांच चल रही है।

यह भी पढ़े : पिपराकोठी के जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चे भूख हड़ताल पर, कर रहे हैं विरोध…

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img