भोजपुर पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता, तीन लाख ठगी मामले में 2 अपराधी गिरफ्तार
आरा : भोजपुर पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। साइबर ठगी के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 3 लाख 9 हजार 922 रुपये की ठगी के मामले में दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 98 हजार रुपये नकद, एक कार, 11 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक वाई-फाई राउटर, दो इलेक्ट्रॉनिक मशीन, एक एलसीडी, दो एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, एक पर्स और ठगी की रकम निकालते समय पहनी गई शर्ट बरामद की है।
सुबोध कुमार ने भोजपुर साइबर थाना में लिखित शिकायत कराई थी दर्ज
यह मामला 9 सितंबर 2025 का है, जब आरा नगर थाना क्षेत्र के अबरपुल के निवासी सुबोध कुमार ने भोजपुर साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया था कि उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, कॉल करने वाले ने खुद को निर्वाचन विभाग का अधिकारी बताते हुए बीएलओ से संबंधित कार्य की जानकारी मांगी। इसके बाद ओटीपी लेकर अलग-अलग किस्तों में उनके बैंक खाते से 3,09,922 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई।
डीएसपी स्नेह सेतु के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित
शिकायत मिलते ही भोजपुर साइबर थाना में सनहा दर्ज कर जांच शुरू की गई और बाद में कांड संख्या 54/25 के तहत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर थाना प्रभारी सह डीएसपी स्नेह सेतु के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने मनी ट्रेल, केवाईसी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच की। जांच में खुलासा हुआ कि बैंक खातों से जुड़े मोबाइल नंबर पोर्ट कराए गए थे और यूपीआई के जरिए एटीएम से पैसे निकाले जा रहे थे।
तकनीकी निगरानी के जरिए उनकी लोकेशन ट्रेस
डीएसपी ने बताया कि साइबर अपराधी बार-बार मोबाइल नंबर और आईएमईआई बदलते थे, लेकिन तकनीकी निगरानी के जरिए उनकी लोकेशन ट्रेस कर नवादा जिले से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त विकास कुमार और विशाल कुमार, दोनों हिसुआ थाना क्षेत्र के मंझवे गांव के निवासी, ने अपराध स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि वे खुद को कृषि या निर्वाचन विभाग का अधिकारी बताकर लोगों को कॉल करते थे और सिम पोर्ट कराकर ठगी की रकम निकालते थे। पुलिस आगे भी नेटवर्क की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़े : मंच पर पहुंचे PM मोदी, थोड़ी देर में नितिन नवीन संभालेंगे BJP अध्यक्ष का पदभार
नेहा गुप्ता की खबर
Highlights


