गोपालगंज : गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के नवादा परसौनी गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब चंवर स्थित बांसवार में शीशम के पेड़ से एक 19 वर्षीय युवती का शव फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान गांव निवासी शेख शहाबुद्दीन की अविवाहित पुत्री शमशीदा उर्फ सरला के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के कई अधिकारी पहुंचे
सूचना मिलते ही उचकागांव पुलिस, हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने मृतका के कपड़ों से एक मोबाइल फोन बरामद किया है। दोनों हाथों पर जख्म के निशान और जमीन छूता हुआ फंदा कई सवाल खड़े कर रहा है।

युवती बुधवार की शाम घर से अचानक लापता हो गई थी – परिजन
परिजनों के अनुसार, युवती बुधवार की शाम घर से अचानक लापता हो गई थी और मानसिक रूप से अस्वस्थ रहने के कारण वे इसे आत्महत्या बता रहे हैं। हालांकि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो।
यह भी पढ़े : राजापट्टी कोठी बाजार में फिर अपराधियों का आतंक, CSP संचालिका माला कुमारी पर लूट का प्रयास…
शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Highlights


