राधा गोविंद विश्वविद्यालय में वसंत पंचमी का उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, नम आंखों से मां सरस्वती की दी गई विदाई

रामगढ़ : राधा गोविंद विश्वविद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को वसंत पंचमी का उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस आयोजन में मां सरस्वती का विधिवत पूजन, पुष्पांजलि, आरती और प्रसाद वितरण किया गया। पूजन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय कुलाधिपति के धर्मपत्नी फूलमती देवी, सचिव प्रियंका कुमारी, कुलपति प्रो. (डॉ.) रश्मि, कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार और प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार उपस्थित रहे।

कुलाधिपति बीएन साह ने ज्ञान व विद्या की देवी मां सरस्वती के आशीर्वाद के साथ सभी को वसंत पंचमी की दी बधाई

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह ने ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती के आशीर्वाद के साथ सभी को वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह पर्व जीवन में ज्ञान, प्रगति और समृद्धि के नए अवसर ले के आए। इस अवसर पर सचिव प्रियंका कुमारी ने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए राधा गोविंद विश्वविद्यालय के निरंतर उन्नति, शैक्षणिक प्रगति एवं समृद्ध भविष्य के लिए मंगल कामना की।

Ma Sarswati 1 22Scope News

दूसरे दिन वैदिक मंत्रोचारण कर हवन किया गया व भंडारा प्रसाद (खिचड़ी) का आयोजन हुआ

दूसरे दिन वैदिक मंत्रोचारण कर हवन किया गया और भंडारा प्रसाद (खिचड़ी) का आयोजन हुआ और अंत में मां सरस्वती की प्रतिमा को सम्मानपूर्वक गाजे बाजे के साथ नाचते हुए नम आंखों से मां को विदाई दी गई। इस दौरान भक्तों ने माँ से विद्या, बुद्धि और सद्बुद्धि का आशीर्वाद मांगा। संपूर्ण पूजन, पुष्पांजलि और हवन आचार्य मुकेश पांडेय के द्वार विधिवत किया गया। मौके पर विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, कर्मचारीगण और छात्र- छात्राओं ने श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

Ma Sarswati 2 22Scope News

यह भी पढ़े : कर्पूरी की जयंती पर तेजस्वी ने भरी हुंकार, कार्यकर्ताओं में भरा जोश, बोले- अभी समय खराब है, एक दिन फिर आएगा…

एहसार मंजर की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img