शहीद जवान के अंतिम संस्कार में उमड़ा सैलाब , छोटे बेटे आदर्श ने दी मुखाग्नि
आरा : जम्मू-कश्मीर के डोडा में शहीद हुए जवान हरेराम कुंवर का भोजपुर जिले के महुली घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बड़े बेटे प्रियांशु ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। इससे पहले प्रियांशु ने अपने पिता के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अंतिम संस्कार से पहले शहीद के पिता ने भी अपने बेटे को श्रद्धांजलि दी। वहीं, छोटे बेटे आदर्श ने अपने पिता को सैल्यूट कर अंतिम विदाई दी। घाट पर सेना की ओर से शहीद को आखिरी सलामी दी गई। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
वीडियो देखे…..
शहीद जवान के अंतिम विदाई में नहीं पहुँचे कोई माननीय
शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए जिले के कोई विधायक या मंत्री और नेता नहीं पहुंचे। मुखाग्नि देने के बाद बड़े बेटे प्रियांशु ने कहा पापा हमेशा कहते थे कि खूब पढ़ो और एक बड़े ऑफिसर बनो। पिछली बार जब वे छुट्टी पर आए थे, तब उनसे आखिरी बार बात हुई थी।
डोडा में हुआ था हादसा, बुलेटप्रूफ कैस्पर गाड़ी गिरी थी खाई
जम्मू-कश्मीर के डोडा में गुरुवार दोपहर एक ऑपरेशन के लिए जाते समय जवानों की बुलेटप्रूफ कैस्पर गाड़ी करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई थी। इस हादसे में भोजपुर के हरेराम समेत 10 जवान शहीद हो गए।
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights


