DESK: झारखंड और बिहार के रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रांची-नई दिल्ली और नई दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस (Garib Rath Express) का पलामू जिले के मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू किया जाएगा। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे प्रबंधन ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस ठहराव को लेकर पलामू के सांसद वीडी राम लंबे समय से रेलवे प्रशासन के समक्ष मांग उठाते आ रहे थे। गरीब रथ के ठहराव से पलामू और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को राजधानी दिल्ली तक सीधी और सस्ती यात्रा की सुविधा मिलेगी।
03 मार्च से दोबारा चलेगी जलियांवाला बाग एक्सप्रेस
रेलवे ने कोहरे के कारण 01 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द रखी गई टाटानगर–जलियांवाला बाग एक्सप्रेस का परिचालन 03 मार्च से दोबारा शुरू करने का फैसला किया है। होली को देखते हुए ट्रेन की टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बुधवार दोपहर तक टाटानगर कोटे में स्लीपर और थर्ड एसी श्रेणी में केवल लगभग 300 सीटें ही खाली थीं। वहीं जलियांवाला बाग एक्सप्रेस के साथ-साथ संतरागाछी–आनंद विहार एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में भी वेटिंग चल रही है।
ट्रेन रद्द रहने के कारण पुरुषोत्तम और नीलांचल एक्सप्रेस में यात्रियों का अत्यधिक दबाव बना हुआ है। स्थिति यह है कि बुकिंग खुलने के कुछ ही मिनटों में स्लीपर में वेटिंग 80 से ऊपर और एसी श्रेणी में 30 से अधिक पहुंच जा रही है।
एनआई कार्य के कारण मेमू ट्रेनें रद्द
चक्रधरपुर रेल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य के कारण 22 जनवरी को टाटा–बादामपहाड़ रूट की मेमू ट्रेनों को रद्द किया गया है। रद्द रहने वाली ट्रेनों में—
- 68131 टाटा–बादामपहाड़ मेमू
- 68132 बादामपहाड़–टाटा मेमू
- 68133 टाटा–बादामपहाड़ मेमू
- 68134 बादामपहाड़–टाटा मेमू
इन ट्रेनों के रद्द रहने से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
टाटानगर–जयनगर एक्सप्रेस में जुड़ेंगी एलएचबी बोगियां
रेल यात्रियों को मार्च महीने से टाटानगर–जयनगर एक्सप्रेस में आधुनिक एलएचबी (LHB) बोगियों के साथ यात्रा करने का मौका मिलेगा। रेलवे ने इस बदलाव को मंजूरी दे दी है। 27 मार्च से टाटानगर–जयनगर और 28 मार्च से जयनगर–टाटानगर एक्सप्रेस एलएचबी बोगियों के साथ चलेगी।
नई व्यवस्था के तहत –
- स्लीपर बोगियां 12 से घटकर 7 होंगी
- थर्ड एसी बोगियां 3 से बढ़कर 5 होंगी
- पहली बार 2 थर्ड एसी इकोनॉमी बोगियां जोड़ी जाएंगी
- 2 सेकेंड एसी, 4 जनरल, 1 जेनरेटर और 1 एसएलआर बोगी रहेंगी
इस बदलाव से जहां यात्रियों को अधिक आरामदायक सफर मिलेगा, वहीं स्लीपर यात्रियों को टिकट मिलने में कुछ कठिनाई भी हो सकती है।
Highlights


