Giridih: जिले के धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत परसन ओपी इलाके में पत्नी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर रविवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी।
रिम्स में चल रहा घायल महिला का इलाज:
गोली लगने से गंभीर रूप से घायल महिला गजाला प्रवीण का इलाज फिलहाल रिम्स में चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार महिला की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे विशेष निगरानी में रखा गया है।
पुलिस ने गठित की विशेष टीम:
इस मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ राजेंद्र प्रसाद ने परसन ओपी में रविवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी 2026 को गिरिडीह पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि परसन ओपी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई शुरू की गई।
एंबुलेंस रोककर आरोपी को लिया हिरासत में:
पुलिस टीम ने घायल महिला को रांची ले जा रही एंबुलेंस का पीछा किया और करमाटांड़ के पास एंबुलेंस को रोक लिया। महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत रिम्स, रांची रेफर किया गया, जबकि आरोपी पति को मौके से हिरासत में ले लिया गया।
Reel बनाते समय चली गोली, आरोपी का दावा:
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि 23 जनवरी की शाम करीब 5 बजे वह अपनी पत्नी के साथ फोटो खिंचवाने और Reel बनाने के दौरान घर में रखे अवैध हथियार को हाथ में लिए था। इसी दौरान गलती से ट्रिगर दब गया और गोली उसकी पत्नी के बाएं चेहरे पर जा लगी, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गई।
आरोपी की पहचान:
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मो. ईसराफिल अंसारी उर्फ राजा (32 वर्ष),निवासी– सैदपुर डुमरा, थाना पातेपुर, जिला वैशाली (बिहार) बताया। वर्तमान में वह धनवार थाना क्षेत्र के परसन ओपी स्थित खिजरसोता में किराये के मकान में रह रहा था।
अवैध हथियार बरामद, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज::
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, बरामद कर विधिवत जब्त कर लिया है। इस मामले में परसन ओपी कांड संख्या 20/2026 दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी) ए/26/27/35 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Highlights


