बियाडा का बड़ा तोहफा – 25 कारखानों की होगी स्थापना मिलेगी हजारों नौकरी
पटना : प्रदेश को इंडस्ट्रियल हब बनाने के उद्देश्य से काम कर रही नीतीश सरकार ने आर्थिक मजबूती व रोजगार सृजन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट एथॉरिटी ने योग्य आवेदकों को इंडस्ट्रियल प्लॉट और शेड की समीक्षा कर जमीन आवंटन करने का काम किया है। अधिकारियों ने बताया कि बियाडा ने 25 कारखानों के लिए 12.5 एकड़ जमीन व प्लग एंड प्ले शेड आवंटित कर बिहार को मजबूत और विविध इंडस्ट्रियल हब बनने की दिशा को नयी ऊर्जा देने का काम किया है। इन 25 यूनिट के जरिये बिहारवासियों को 1194 रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे।
168.52 करोड़ के निवेश के साथ होगा रोजगार सृजन और आर्थिक विकास
जानकारी के लिए बता दें कि इन 25 इंडस्ट्रियल यूनिट्स को अलग-अलग इंडस्ट्रियल एरिया में जमीन और प्लग एंड प्ले शेड आवंटित होने से 168.52 करोड़ रुपये का निवेश होने का अनुमान है। इससे राज्य में औद्योगिक गतिविधि, रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिलेगा।
बियाडा द्वारा जमीन आवंटन के निर्णय के बाद बिहार में बायोमास, मल्टीग्रेन समेत अलग-अलग तरह के कारखानों का निर्माण किया जायेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संकल्प बिहार बनेगा देश का नया इंडस्ट्रियल हब अब साकार होता दिख रहा है। राज्य में औद्योगिक क्रांति से अब अपने घर में ही रोजगार व नौकरी सृजन करने का मौका मिलेगा।
बिहार बनेगा नया इंडस्ट्रियल हब, सपना होगा साकार
मंगलवार को उद्योग व रोजगार के क्षेत्र में गति को बढ़ावा देने के लिए बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट एथॉरिटी की तरफ से एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता विभाग के सचिव सह बियाडा के एमडी कुंदन कुमार ने की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संकल्प ‘बिहार बनेगा नया इंडस्ट्रियल हब’ का सपना अब साकार होता दिख रहा है। इस संकल्प से बिहारवासियों को अपने ही प्रदेश में रोजगार के नये अवसर मिलते रहेंगे।
ये भी पढ़े : भ्रष्टाचार के आरोपों से गूंजा कन्वेंशन हॉल, रोते किसानों का जनसंवाद में फुटा गुस्सा
Highlights


