बिहार MLC चुनाव में पंच,सरपंच होंगे निर्णायक,केन्द्र सरकार से मिली सहमति,अब कर सकेंगे मतदान
पटना : बिहार एलएलसी चुनाव में पंच सरपंच भी अब निर्णायक की भूमिका में आ गये है। लंबे समय से चले आ रहे कनफ्यूजन को मोदी सरकार ने खत्म करते हुये कहा है कि एलएलसी चुनाव के वैध मतदाता है। वहीं पंच सरपंचों ने इस आदेश के आलोक में निर्वाचन आयोग से मतदाता सूची में नाम जोड़ने की मांग की है।
गौरतलब हो कि अब तक विधान परिषद चुनाव में अब तक मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य और निगर निकायों के प्रतिनिधि मतदान करते थे। केन्द्र के इस आदेश के बाद से ग्राम कचहरी के प्रतिनिधि अब इस प्रक्रिया के अंग बन गये हैं।
ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने समस्तीपुर जिले को दी बड़ी सौगात, 827 करोड़ लागत की 188 योजनाओं का किया उद्घाटन
Highlights


