रिश्ता हुआ शर्मसार, संपत्ति का लालच और प्रेम प्रसंग में बुजुर्ग की हत्या
Gumla– रिश्ते का शर्मसार करने वाली यह खबर आयी है गुमला से. संपत्ति के लालच में बेटी और पत्नी ने ही सुपारी किलर से बुजुर्ग मुन्तजिर अंसारी की हत्या का सौदा कर डाला.
Highlights
हत्यारे ने मृतक की लाश को बोरे में बांधकर नाली में फेंक दिया था. पुलिस के अनुसंधान में शक की सुई मृतक की बेटी और पत्नी पर जाकर टिक गयी.
बताया जा रहा है कि बेटी शाहजहाँ परबीन और पत्नी मेहरून निशा संपत्ति के लालच सुपारी किलर से एक लाख रुपये में इसका सौदा किया था, 10 हजार रुपये एडवांस भी दिया गया था.
पुलिस ने मृतक की बेटी, पत्नी के साथ एक छोटू नाम के व्यक्ति गिरफ्तार किया है.
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि जांच में यह भी बात सामने आई है कि मृतक का प्रेम प्रसंग किसी एक अन्य महिला के साथ था.
जिसके कारण घर में हमेशा विवाद होते रहता था.
मृतक के पत्नी और बेटी ने संपत्ति हड़पने के उद्देश्य रास्ते से हटाने के लिए मुन्तजिर अंसारी की हत्या करवा दी थी.
पुलिस ने सभी तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. , जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है.
रिपोर्ट- रणधीर निघि