मोस्टवांटेड गैंगस्टर प्रिंस खान का तालिबानी वीडियो वायरल, कहा जिस हथियार का था इंतजार वह आ गया

Gang of wasseypur, Most wanted gangster prince khan

Dhanbad: Gang of wasseypur, Most wanted gangster prince khan- दहशत का पर्याय बने स्वंयभू “छोटे सरकार’ मोस्टवांटेड गैंगस्टर प्रिंस खान ने एक बार फिर से तालिबानी स्टाइल में वीडियो वायरल किया है.

उसने वीडियो बनाकर पंचायत समिति सदस्य सह ज़मीन कारोबारी मो. इजराफिल उर्फ लाला को रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है.

जमीन कारोबारी नन्हे हत्याकांड की जिम्मेवारी लेने वाला गैंगस्टर प्रिंस खान एक बार फिर अपना वीडियो वायरल किया है.

इस बार अपने हाथ में अत्याधुनिक हथियार लेकर रंगदारी के लिए धमकाते हुए बयान जारी किया है.

ज़मीन कारोबारी मो.इजराफिल उर्फ लाला को जान से मारने की धमकी दी है.

उसने सबको कोयला कारोबारी से लेकर ठेकेदारों को चेताते हुए कहा कि धनबाद में धंधा करना है तो “छोटे सरकार” को रंगदारी देना होगी.

आ गया वह हथियार जिससे मारा था करता है अपने दुश्मनों का काम तमाम 

वीडियों में प्रिंस खान ने अपने नए हथियार को लहराते हुए मो. इजराफिल उर्फ लाला को कहा कि उसे इसी हथियार का इंतजार था और यह हथियार अब आ गया है.

प्रिंस खान ने बीसीसीएल,नगर निगम,डीआरएम और तमाम व्यवसायियों को धमकी देकर रंगदारी की मांग की है.

बेटी शादी पर जेल से बाहर आने वाला है फहीम खान, होगी उसकी दुर्गती 

बता दें कि ये वीडियो उसने लाला खान को व्हाट्सएप पर भेजा है. जिसमें उसने लिखा है कि बेटी की शादी पर फहीम खान पेरोल पर बाहर आ रहा है. देखना उसका क्या अंजाम होता है.

प्रिंस खान के द्वारा कुछ महीने पहले भी आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अधिकारी मो. इजराफिल उर्फ लाला से रंगदारी की मांग की गई थी.

पुलिस में की गयी है इसकी शिकायत 

इजराफिल उर्फ लाला ने पुलिस इसकी शिकायत की है. जमीन कारोबारी नन्हे खान की हत्या कांड के बाद उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें उसने नन्हे खान की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

हथियार या खिलौना जांच में जुटी पुलिस 

इधर धनबाद पुलिस मोस्टवांटेड अपराधी प्रिंस खान की इस वायरल वीडियो फुटेज की जांच कर रहीं है. वीडियो में दिख रहा हथियार असली या नकली अभी तक स्पष्ट नहीं है.

पुलिस को शक है कि ये हथियार टॉय गन (खिलौना) हो सकता है. पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है.

धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने बगैर कैमरे के सामने आए बताया कि प्रिंस खान के गिरोह के कई अपराधियों को पुलिस ने हाल ही में गिरफ़्तार कर जेल भेजा है.

पुलिस की छापेमारी के डर से वह मारा-मारा फ़िर रहा है.

उसका कुनबे विखरता नजर आ रहा है.

जल्द ही प्रिंस खान पुलिस की गिरफ्त में है. जेल की लाल कोठरी   उसका इंतजार कर रही है.

रिपोर्ट-राजकुमार

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 13 =