पटना : रामनवमी के दिन बिहार में हुई सांप्रदायिक हिंसा हुई थी भाकपा माले पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि प्रशासन और वहां के स्थानीय विधायक दंगे में शामिल लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
गौरतलब है कि इस घटना के बाद भाकपा माले द्वारा एक टीम बनाई गई थी. जो हिंसा ग्रसित क्षेत्रों में गई थी. वहां का दौरा किया था और वहां के स्थानीय लोगों से बात की थी. महबूब आलम ने बताया कि हिंसा के पीछे हिंदू पुत्र नामक संगठन शामिल है. जिसने उपद्रव मचाया था. महबूब आलम ने घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना नहीं होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने पूरे मामले पर निष्पक्ष जांच करने की मांग की.
वही विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि रामनवमी में हिंसा मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच नहीं की जा रही है. हमारी पार्टी ने तय किया है कि आगामी 18-19 अप्रैल को बिहार में हुई सांप्रदायिक हिंसा के शासन के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध दिवस मनाया जाएगा.
रिपोर्ट: प्रणव राज
कार लूट गिरोह का सरगना गिरफ्तार, जानिए कैसे दिया था वारदात को अंजाम ?