Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

कोरोना प्रोत्साहन राशि में लूट के अपने दावे के साथ एक बार फिर से सामने आये सरयू राय, कहा 60 में से 54 विपत्रों का हुआ भुगतान

loot in corona incentive money

Ranchi-loot in corona incentive money-निर्दलीय विधायक सरयू राय ने एक बार फिर से मंत्री बन्ना गुप्ता पर हमला बोला

है, कोरोना काल में वित्तीय अनियमितता के अपने आरोपों को एक बार फिर से दुहराते हुए जिन बैंक खातों

में कोविड-19 की प्रोत्साहन राशि भेजने का आग्रह किया था, अब उसकी सूची उपलब्ध करवायी है.

इसके साथ ही 60 में से 54 विपत्रों का भुगतान किये जाने का दावा किया है.

Saryu ray tweet 2 1 22Scope News

बता दें कि निर्दलीय विधायक सरयू राय ने मंत्री कोषांग से करोड़ों की हेराफेरी

का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से इस्तीफे की मांग थी.

जबकि इसके जवाब  में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा था कि सरयू राय को व्यय और

व्यय का आकलन का अन्तर पता होना चाहिए, मंत्री के अनुसार इस मामले में

सिर्फ व्यय का आकलन किया गया था, इस मद्द में  किसी राशि का भुगतान नहीं

किया गया. जिस 60 लोगों को करोड़ों की राशि भुगतान करने की बात कही जा

रही है. उसकी सच्चाई यह है कि मंत्री कोषांग में कार्यरत 60 कर्मियों के लिए 16

लाख 59 हजार रुपये का आकलन तैयार कर भेजा गया था. लेकिन अब तक

उक्त राशि आयी ही नहीं. जब पैसा आया ही नहीं तब उसका भुगतान कैसे हुआ.

इस प्रकार दोनों के अपने- अपने दावे है, सरयू राय अपने आरोपों पर जमे हुए है,

उनके द्वारा लगातार बन्ना गुप्ता से इस्तीफे की मांग की जा रही है.

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe