खूंटी में बारातियों से भरी गाड़ी को हाइवा ने मारी टक्कर, तीन की मौत

Jharkhand : हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल

खूंटी : खूंटी में बारातियों से भरी गाड़ी को हाइवा ने मारी टक्कर, तीन की मौत- खूंटी में

बारातियों से भरी गाड़ी और बालू से लदे हाइवा की आमने-सामने की टक्कर हो गई.

इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

यह हादसा तोरपा-कर्रा मुख्य पथ पर रायटोली गांव के समीप मंगलवार की रात में हुई है.

सभी घायलों का इलाज तोरपा रेफरल अस्पताल में चल रहा है.

मरने वालों में भगींद्र प्रधान, चतुर कांसी व फागू नाग शामिल हैं. सभी तोरपा के बारकुली गांव के थे. वे लोग उसी गांव के महेंद्र कांसी के बेटे की बाराम में शामिल होने सवारी गाड़ी से गुमला जा रहे थे.

हादसे के बाद हाइवा का चालक फरार

जानकारी के अनुसार बाराती गाड़ी में 14-15 लोग सवार थे. गांव से निकल गाड़ी जैसे ही मुख्य मार्ग पर पहुंची, रायटोली के समीप तोरपा से रांची की ओर जा रहे अवैध बालू लदे हाइवा ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाराती गाड़ी सड़क के नीचे जागर पलट गई और उसमें बैठे लोग दब गए. दो जेसीवी व गैस कटर की मदद से सभी को बाहर निकाला गया. इनमें से तीन की मौत हो चुकी थी. हादसे के बाद हाइवा का चालक फरार हो गया. इधर, घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. वे शव को उठाने नहीं दे रहे थे. देर रात तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उन्हें मनाने में जुटे रहे.

ग्रामीणों ने की मृतकों के परिवार वालों को मुआवजा देने की मांग

लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त हाइवा में तोड़फोड़ भी की. इसके साथ बालू सप्लाई का काम करने वाले एक युवक की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस और खनन विभाग की मिलीभगत से बालू की तस्करी हो रही है. ग्रामीण बालू तस्करों के खिलाफ कार्रवाई और मृतकों के परिवार वालों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे.

रिपोर्ट: मदन सिंह

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img