पटना : 67th BPSC परीक्षा के पीटी पेपर लीक कांड की जांच आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने शुरू कर दी है.
Highlights
बीपीएससी के अध्यक्ष द्वारा बिहार के डीजीपी से इस पूरे मामले की जांच
साइबर सेल से करवाने के अनुरोध पर बिहार पुलिस मुख्यालय इस मामले को लेकर एक्टिव हो गया है.
जांच देर रात से शुरू हुई. इसके लिए आर्थिक अपराध इकाई ने विशेष टीम का गठन किया.
टीम में 13 सदस्य शामिल हैं.
आर्थिक अपराध इकाई के एसपी के नेतृत्व में जांच टीम का गठित किया गया है.
टीम में डीएसपी, पुलिस इंस्पेक्टर, फॉरेंसिक,
साइबर क्राइम के साथ-साथ कई विंग के अधिकारी शामिल हैं.
टीम के कार्याें की मॉनिटरिंग एडीजी आर्थिक अपराध इकाई नैयर हसनैन खां करेंगे.
डबल नहीं डैमेज इंजन की सरकार है- कांग्रेस
वहीं बीपीएससी पेपर लीक कांड पर राजनीति भी शुरू हो गई है.
हर कोई सरकार को घेरने में लगी हुई है.
परीक्षा पेपर लीक मामले पर कांग्रेस ने जमकर सरकार पर निशाना साधा.
कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहां की डबल इंजन की सरकार नहीं है डैमेज इंजन की सरकार है. बिहार में कोई भी परीक्षा हो रही है उस में धांधली हो रही है. बीपीएससी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया तो अंदाजा लगा सकते हैं कि किस स्तर पर धांधली हो रही है. सरकार का बस चले तो अगले वर्ष यूपीएससी का भी पेपर लिख करवा दिया जाएगा.
पेपर लीक मामले पर बीपीएससी और प्रशासन अलर्ट- जदयू
वहीं जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक मामला काफी संगीन मामला है. इसको लेकर बीपीएससी और प्रशासन काफी अलर्ट है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम मामले की जांच कर रही है. मामले में जो भी दोषी हो उन पर कड़ी कार्रवाई हो और आगे से इस तरीके की घटना ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जाए.
पेपर लीक पर बोले तेजस्वी- सरकार सिर्फ अपने फायदे के लिए कर रही काम
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में परीक्षा में धांधली और परीक्षा पत्र लीक आम बात बन गई. बीपीएससी प्रश्न पत्र परीक्षा लीक हुआ यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. वहीं डबल इंजन की सरकार पर भी तेजस्वी यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सिर्फ अपने फायदे के लिए काम कर रही है जनता से कोई मतलब. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि इतना बड़ा मामला हुआ, लाखों बच्चों के भविष्य का सवाल है. मुख्यमंत्री को इस बात की जानकारी तक नहीं होती है कहते हैं पता करेंगे.
आयोग कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती
बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बलों की हुई तैनाती मजिस्ट्रेट की भी की गई तैनाती. बता दें कि बीते दिन बीपीएससी की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा हुई थी, जिसका प्रश्नपत्र लीक हो गया था. जिसके बाद आयोग ने परीक्षा को रद्द किया और अब आर्थिक अपराध इकाई की टीम मामले की जांच कर रही है. बीपीएससी की 67 वीं परीक्षा प्रश्नपत्र लीक का बाद परीक्षा रद्द करने के साथ ही जांच शुरू हो गई है. ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खां के नेतृत्व में इसकी जांच शुरू हो गई है.
प्रिंसपल समेत चार कर्मचारी तलब
प्रश्नपत्र लीक मामले में वीर कुंवर सिंह कॉलेज के प्रिंसपल समेत चार कर्मचारियों को तलब किया गया है. बीपीएससी कार्यालय में इनसे पूछताछ हो रही है. ईओयू की जांच टीम पूछताछ कर रही है. परीक्षा के दिन आरा के इसी कॉलेज में हंगामा हुआ था. कुछ परीक्षार्थी को पहले पेपर देने का आरोप लगा था.
रिपोर्ट: प्रणव राज/शक्ति